अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है और दिलचस्प बात ये है कि फिल्म थिएटर पर रिलीज(Release) होगी फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और अब फाइनली फिल्म की डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म थिएटर में 19 अगस्त(19 August) को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अक्षय कुमार का जादू (Magic) थिएटर में दिखेगा. लॉकडाउन के बाद ये अक्षय की पहली फिल्म होगी जो थिएटर में रिलीज होगी.
अक्षय ने अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘मिशन : आप सभी को बड़े स्क्रीन पर एंटरटेन करना. डेट : 19 अगस्त 2021, बेल बॉटम की अनाउंसमेंट.’
इस फिल्म को रंजीत तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म पिछले साल काफी सुर्खियों में रही क्योंकि ये पहली फिल्म थी जिसने महामारी के दौरान शूटिंग पूरी की थी. हालांकि उस वक्त पूरी सावधानी बर्ती गई थीं.