सावन के झमाझम बारिश ने जहां लोगो को गर्मी और उमस से राहत दी वही बारिश ने प्रगति नगर और आशिष नगर रिसाली के सडको की पोल खोल दी ।
सडक और नाली के हाल से लोग बेहाल हो गये है।नालियो की सही निकासी नही होने के कारण गंदा पानी सडको पर आकर लोगो के घर मे घूस रहा है।
ज्ञात हो कि सडक 1 ए जैन मंदिर के सामने की सडक पर गड्ढे की वजह से पूरा तालाब बन जाता । सडक सीमेंटीकरण नही होने से निचले स्तर का गंदे नाली का जल पूरा बाहर आ जाता है जिससे मंदिर जैसी पवित्र जगह मे बदबू व गंदगी हो जाती है।
यही हाल आशिष नगर व प्रगति नगर सडको का हाल बेहाल है बडे बड़े गड्ढो से लोग गाडियो से गिर जाते है। पूरे रिसाली के सभी वार्डो का यही हाल है ।
भाजपा रिसाली मंडल अध्यक्ष श्री राजीव पांडेय जी के नेतृत्व में भाजपा नेता आसुपूरन चौधरी,मोहन बडे, विमलेश जैन, गुड्डू झा, अजीत परिहार,बलबीर सिंह उस्मा शैलेश अवस्थी और अमित जैन ने वार्डो के लोगो से कहा कि सभी लोग मिलकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इन सभी कार्यो को बरसात के पहले ही शीघ्र करने को कहेंगे।