बेमेतरा । आनंदगांव पार के यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबडा से उनके कार्यालय में मिलकर जन्माष्टमी पर्व पर ग्राम आनंदगांव में यादव समाज का हर्षोल्लास मुख्य त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए श्रीफल भेंट कर विधायक को यादव समाज ने आमंत्रण प्रस्तुत किया जिसमे विधायक आशीष छाबड़ा जी ने विनम्रता पूर्वक आमंत्रण स्वीकारते हुए समय 4:00 बजे दिनांक 30 अगस्त को स्वीकृति प्रदान किया जिसमे यादव समाज के आम जनों एवं पदाधिकारी गणों में काफी हर्ष है और प्रतिनिधि मंडल ने विधायक जी का आभार प्रकट किया उस वक्त प्रमुख रूप से युवा यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक लोकनाथ यादव युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष एवं बेरला नगर पंचायत के सभापति प्रमोद गौसेवक आनंदगांव पार के मुखिया रामा यादव आनंदगांव बेरला ब्लाक के उपाध्यक्ष सुखी यादव रामायण मंडली आनंद गांव के अध्यक्ष संतोष यादव खुडमुड़ा ग्राम के मुखिया धनेश यादव जामगांव के मुखिया गन्नू यादव आदि समस्त कार्यक्रम के सदस्य और यादव बंधु मौजूद रहे। इसके अलावा भरत तिवारी और चेतन साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ
Read Time:1 Minute, 53 Second