सूखा प्रभावित किसानों को सरकार देगी प्रति एकड़ 9000 रूपए की मदद…आर.एन.वर्मा
दुर्ग, 30अगस्त2021।
यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि राज्य को श्री
भूपेश बघेल
Bhupesh Bhaghel
जैसा नेतृत्व मिला है। खेती-किसानी में उन्हें महारत हासिल है। किसानों और गांवों की पीड़ा को समझते हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत सोच का नतीजा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति
एकड़
9000 रूपये के मान से मदद दी जाएगी।
छत्तीसगढ़
राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
छत्तीसगढ़
की सरकार इस विपदा की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो, कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा् के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है तो उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रूपये की सहायता देगी। किसानों के हितैषी, माटी पुत्र, किसानों के मन में बसा है, भूपेश हैं तो भरोसा है, जैसे कहावत को चरितार्थ करते हुए
छत्तीसगढ़
राज्य की कांग्रेस सरकार व्दारा अकाल की स्थिति में 9 हजार रूपए प्रति एकड़ देने की घोषणा कर ग्रामीण स्वावलंबन और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने एक और कदम बढ़ाया है।
– आर.एन.वर्मा (पूर्व महापौर, पूर्व अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर)