बेमेतरा । भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल के नेर्तृत्व में 25 अगस्त को महाराणा प्रताप भवन बेरला में जिला के प्रभारी डॉ अजय राव के बेरला मंडल में प्रथम आगमन पर मंडल के पदाधिकारी,शक्तिकेन्द्र प्रभारी,सहप्रभारी, संयोजक,सहसंयोजक व समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक ली।उनके साथ मे पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा,मंडल प्रभारी विकास दीवान,जिला मंत्री रीना साहू व महिला मोर्चा अध्यक्ष लता वर्मा भी उपस्थित थे। बैठक का प्रारंभ भारत माता व पार्टी के आदर्शों के तैलय चित्र में माल्याअर्पण व दीप जलाकर जय घोष के साथ हुई।
डॉ अजय राव ने कहा बूथ जितना मजबूत होगा उतना ही कार्यकर्ता भी सजग होंगे पार्टी कार्य के प्रति उनका लगाव भी रहेगा जन सेवा की भावना सदा लगा रहेगा । अंतिम व्यक्ति तक हर एक पदाधिकारी पहुँचे हमारे आदर्श श्यामाप्रसाद मुखर्जी,प.दीनदयाल उपाध्याय ,अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग में चले हर एक पदाधिकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
अवधेश चंदेल ने कहा मंडल में गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है आपके दिए हुए काम को बखूबी से आगे बढ़ाए और कोशिश ये करे कि पार्टी के छःह प्रमुख कार्यक्रम को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर मनाए उनको रीति नीति व पार्टी के विचारधारा व उद्देश्य को बताए।
ओमप्रकाश जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एकलौती पार्टी है जो उनको सत्ता का लोभ नही पार्टी यदि चुनाव जीत गयी तो अगले दिन से जन सेवा में लग जाती है हार जाती है तो भी वही कार्य मे जुटे रहती है । हमारे कार्यकर्ता नेता हार से नही घबराता न निराश होता क्योंकि हमारा एक ही ध्येय जन सेवा।
इस अवसर पर- महामंत्री गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत वरिष्ठ नेता शांतिलाल जैन, संजीव तिवारी,कैलाश शर्मा,होलु राम वर्मा,संतोष साहू,संतोष साव,प्रकाश पूरी गोस्वामी,कमल नारायण पांडेय नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत बेरला मानक चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष रेखराम साहू,किशुन साहू,संतोष देवांगन मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,मंत्री नारायण पटेल,प्रमिला वर्मा,ललिता साव,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा,किसान मोर्चा अध्यक्ष सरजू साहू,ज्योति सुराना, सुशील चतुर्वेदी,कन्हैया सेन,लेखराम निषाद,गोपाल साहू,रमेश वर्मा,रमेश साहू,प्रमोद गुप्ता,मंत राम निषाद,श्यामू साहू,सिम्पू परगनिहा,संतोष यादव,डामन साहू
युवा मोर्चा -अध्यक्ष दीक्षांत साहू,जिला मंत्री लालू साहू,महामंत्री शिवझड़ी सिन्हा, पेखन साहू,उपाध्यक्ष कुलदीप साहू,मंत्री खोमेश्वर पटेल,प्रमोद साहू,जहर साहू,राज राजपूत शक्तिकेन्द्र संयोजक,सहसंयोजक मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।
- भाजपा मारो मंडल का बैठक सम्पन्न बैठक के बाद किये मारो का दौरा
- ग्राम चक्रवाय में दो दिवसीय मानस सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुये पूर्व मंत्री दयालदास बघेल
- पैसों की कमी से अधूरे पड़े निर्माण, पीएम आवास की आस ने हितग्राहियों को किया निराश
- पूर्व मंत्री दयालदास बघेल का दौरा तेज गोढ़ी में किया जनसंपर्क
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब दुकान बंद रखने कि घोषणा झेरिया यादव समाज बेरला ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित