दांव पर लगे 2.35 लाख रुपए जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा । पुलिस ने जुआ के मामले में रविवार को बड़ी कार्रवाई की। 1 अगस्त को बेमेतरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घिवरी कातलबोड़ जाने वाले खार में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो दांव पर 235790 रुपए लगा हुआ था। मौके से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया व रकम जब्त कर ली। इसके साथ ही 7 लाख रुपए कीमत की एक बलेनो कार भी जब्त की गई है।
पुलिस ने ग्राम घिवरी कातलबोड जाने वाले खार में पहुंचकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें अनवर अली पिता जलालुद्दीन अली (48), कोदवा, पीलाराम साहू पिता राधेश्याम साहू (34), नयापारा, साजा, बिहारी राम साहू पिता महेतरू साहू (35), घोटवानी, राजेन्द्र वैष्णव पिता डाकवार दास (40), घोटवानी, ईश्वर सिंह ठाकुर पिता कल्याण सिंह ठाकुर (56), परपोड़ा, प्रकाश वर्मा पिता तुलसी राम वर्मा (40), तेंदुआ शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने मौके से दांव पर लगे 235790 रुपए समेत 7 लाख रुपए कीमत की बलेनो कार को जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनि अरविंद शर्मा, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, राजकुमार भास्कर, संदीप साहू, हेमंत वर्मा, प्रवीण वर्मा, राजेश भास्कर, विजेंद्र टंडन, महेंद्र सोनवानी व अन्य शामिल थे।
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट