नई दिल्लीः अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक साबुन के ब्रांड के लिए एडवर्टाइजमेंट शूट किया है. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की खूबसूरती से प्रभावित नजर आ रहे हैं और वह गाना गाते हुए डांस कर रहे हैं. दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एडवर्टाइजमेंट में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक साबुन का प्रचार कर रहे हैं. दोनों वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अनुष्का शर्मा पिंक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. विराट कोहली ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं. वह अनुष्का शर्मा की खूबसूरती को देखकर प्रभावित हो जाते हैं. अनुष्का शर्मा उनसे पूछती है, ‘क्या देख रहे हो?’ इसपर विराट गाना गाने लगते हैं, ‘यह चांद सा रोशन चेहरा’ और डांस करने लगते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो वायरल हो गया है. इसपर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का अपनी बच्ची वामिका के साथ लंदन में है. दोनों इंडियन क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए गए थे. तब से वह दोनों वहीं पर हैं. पिछले महीने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी के जन्म के 6 महीने पूरे होने पर एक पार्क में पिकनिक मनाया.
अनुष्का शर्मा फिल्म अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है. विराट कोहली क्रिकेटर है और वह भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं. वह कई अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का की कप्तानी कर चुके हैं. विराट कोहली अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया पर इंटरएक्ट करते है. इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते है. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.