बेमेतरा । दुर्ग – बेमेतरा स्टेट हाईवे जिले की सीमावर्ती देवकर नगर में रविवार की शाम को लगभग पांच बजे यात्री बस और दोपहिया वाहन में टक्कर हो गई। मिली जानकारी अनुसार बस गलत रास्ते से जा रही थी व मोटरसाइकिल के सामने आने पर अनियंत्रित हो गई व पलट गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । बस में सवार 14 यात्री घायल हुए हैं , जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को सप्ताहिक बाजार व राखी का त्यौहार होने के कारण लोगों का आवागमन जारी था दुर्घटना देखने के पश्चात लोगों के बीच डर बना हुआ था।
दुर्घटना से वहां अफरा – तफरी मच गई । बाइक पर सवार दो लोग धमधा रोड से देवकर की ओर जा रहे थे । इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास बस से टकरा गए । मृतक कहां के हैं व कौन हैं इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । देवकर चौकी के द्वारा बस के घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया । मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है ।