बेमेतरा । अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जिला कलेक्टर के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी बेरला को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे जनसंख्या जनगणना 2021 मे अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय और जातिगत जनगणना को सम्मिलित कराने हेतु आवेदन पत्र सौपा गया। ज्ञापन मे यादव जाति देश कि मुल जाति है जो संपूर्ण भारतवर्ष मे बहुसंख्या मे पायी जाती है आंतरिक गणना अनुसार जिसकी जनसंख्या 22 करोड है जबकि मंडल कमिशन के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग कि संख्या अनुमानित 52% है लेकिन इस पर कोई सरकारी आंकडा औपचारिक रूप से उपलब्ध नही है भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्बारा 2018 संसद मे जातिगत जनगणना कराने कि घोषणा कि गयी थी अप्रैल में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के द्बारा जनसंख्या जनगणना 2021 मे अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय और जातिगत जनगणना को सम्मिलित कराने के लिए केन्द्र सरकार को कहा गया था लेकिन जुलाई 2021 मे गृह मंत्रालय द्बारा इसे ना कराने कि परियोजना को ना कराने कि संसद मे बताया गया। जिसके कारण ना केवल यादव जाति अपितु संपूर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग समाज आहत और नाराज है अतः यादव समाज आपसे जनगणना 2021 मे जातिगत समुदाय कि जनगणना कराने का निवेदन करते है और उम्मीद करते है कि देश कि बहुसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग कि चिंता को समझते हुए जल्द ही इस मांग पर नये आदेश पारित करेंगे। ज्ञापन देते समय अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव बेमेतरा जिलाध्यक्ष प्रमोद गौसेवक जिला महामंत्री नारद यादव पुरूषोत्तम यादव श्याम यादव प्रेमलाल यादव अमलेश यादव आदि यादव बंधु मौजूद रहे।
Read Time:2 Minute, 36 Second