फेसबुक-वॉट्सएप की सेवा ठप होने से हाहाकार, मार्क जकरबर्ग ने कुछ ही घंटों में गंवाए 45,555 करोड़
नई दिल्ली। सोमवार रात से कुछ घंटों के लिए ठप्प हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप और एक विह्सलब्लोअर के खुलासों ने कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा अनुसार करीब 4,47,34,83,00,000 रुपये) का नुकसान पहुंचाया है। फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात वैश्चिक स्तर […]